भोपाल, 16 मार्च । कांग्रेस के पूर्व महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बहाने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत से अशांति फैलती है और जो हिंदू मुस्लिम देशों में आजीविका कमा रहे हैं, उनके बारे में कभी सोचा है क्या।
श्री सिंह ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ तब कांग्रेस विपक्ष में थी। विश्वनाथ प्रताप सिंह की जनता दल की सरकार को भाजपा का समर्थन था। मुफ़्ती मोहम्मद सईद साहब गृह मंत्री थे। जगमोहन राज्यपाल थे। फिर कांग्रेस को क्यों कोसा रहे है?
इसके बाद उन्होंने स्वयं ही जवाब देते हुए कहा, ‘क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री श्री मोदी कांग्रेस से डरते हैं। देश में नफ़रत फैला कर राजनीतिक रोटियां सेंकना एक मात्र उद्देश्य है। नफ़रत से हिंसा पनपती है और देश में अशांति फैलती है।
जो हिंदू मुस्लिम देशों में रोज़ी रोटी कमा रहे हैं उनके बारे में आपने कभी सोचा है क्या?’