रायपुर, 17 मार्च। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को किया लहूलुहान । लहूलुहान हालत में ही पानी टंकी पर चढ़ा युवक। 3 मंजिला मकान के पानी टंकी पर युवक ने चढ़कर दी खुदकुशी की धमकी। युवक का नाम खूबीराम साहू है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर थाना पुलिस। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने युवक को काफी देर की समझाईश के बाद सकुशल नीचे उतारा।