
बॉलीवुड के मशहूर कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल इनकी शादी को तीन महीने पूरे हो चुके हैं और अब दोनों ने अपनी शादी को कानूनी रूप से कोर्ट में रजिस्टर भी करवा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार की मौजूदगी में कटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी के रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी की है। बता दें कि बीते साल 9 दिसम्बर को कटरीना कैफ और विकी कौशल ने राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। इस रॉयल शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ही लोग शामिल हुए थे।
घरवालों संग मनाया जश्न
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शनिवार (19 मार्च 2022) को ही Vickat ने अपनी शादी को रजिस्टर करवाया है। कुछ दिन पहले ही कटरीना कैफ और विकी कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ थ, जिसमें दोनों परिवार के साथ नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि यह वीडियो इसी दिन का ही है। शादी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस कपल ने पूरे परिवार के साथ जश्न मनाया। सभी लोग इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आएं। मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बार कटरीना की मां और विकी कौशल के मम्मी-पापा के अलावा सनी कौशल को भी स्पॉट किया गया था।
परिवार संग बिताते हैं क्वालिटी टाइम
शादी के बाद से ही कटरीना कैफ और विकी कौशल अपने परिवार के साथ कम ही रह पाए हैं। शादी के तुरंत बाद ही दोनों कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। बिजी शेड्यूल से समय मिलते ही दोनों परिवार से साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। खास करके त्योहार के मौके पर दोनों साथ रहने की पूरी-पूरी कोशिश करते हैं। हाल ही में कटरीना कैफ और विकी कौशल पूरे परिवार के साथ होली का जश्न मनाते हुए नजर आए थे।