
जबलपुर : भोपाल और इंदौर के बाद अब जबलपुर में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है। यहां एक खूबसूरत युवती और तीन वकील मिलकर हनी ट्रैप रैकेट चला रहे थे।युवती शहर के रईसजादों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता था। मांगी गई रकम ना देने पर युवती थाने में रेप की FIR दर्ज करवा देती थी। ये खुलासा तब हुआ जब एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास लिखित शिकायत पुहंची।हनी ट्रैप रैकेट का शिकार लोगों ने सिंधी समाज की मदद से लिखित शिकायत दी है। जिसमें कहा गया कि आरोपी युवती और उसके साथी वकील अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। हाल ही में इस रैकेट ने आदर्शनगर के अमीर कारोबारी के 30 साल के बेटे को अपना शिकार बनाया।युवती ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक से 15 लाख रुपयों की डिमांड कर दी। पैसे ना देने पर उसके खिलाफ गोरखपुर पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवा दी। रिपोर्ट लिखवाने युवती के साथ रैकेट के तीन वकील भी थाने पुहंचे थे। शिकायत पर एसपी ने पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है।