इंश्योरटेक कंपनी इंश्योरेंस देखो ने अभिनेता फरहान अख्तर को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फरहान इंश्योरेंस देखो के नए विज्ञापन अभियान, सुकून, में नजर आयेंगे जिसमें परिवार की सुरक्षा और सेहत सुनिश्चित करने की भावना को दर्शाया गया है। भरोसा कर के देखो की टैगलाइन के साथ यह कैंपेन आज से से आईपीएल सीजन 2022 के शुभारंभ के साथ लाइव हो गया है।
कंपनी ने कहा कि फरहान अख्तर की फुर्तीली शख्सियत के लिए फैंस उनकी तारीफ करते हैं, उनकी चपलता को निर्देशक, अभिनेता, गायक और लेखक के रूप में उनकी परफॉर्मेंस में देखा जा सकता है। उनकी शख्सियत इंश्योरेंस देखो ब्रांड के समान हरफनमौला ही है, उन्हीं की तरह हमारा महज एक प्लेटफॉर्म किसी भी व्यक्ति की बीमा संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करता है, इस तरह फरहान इंश्योंरस देखों के लिए एकदम उपयुक्त हैं।
