*मैनपुर :-* उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंदर बसे वनांचल ग्राम साहेबिनकछार में जय माँ साहेबिन देवी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब करलाझर एवं जय रानी माई क्रिकेट क्लब शोभा के मध्य खेला गया जिसमें शोभा की टीम ने करलाझर की टीम को 70 रनों से हराकर विजेता बनी, उसे प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये नगद तथा उपविजेता का सेहरा करलाझर के सर पर सजा जिसे द्वितीय पुरस्कार के रुप में 7500 रुपये नगद प्रदान की गई। फाइनल मैच के मुख्य आकर्षण शोभा टीम के बल्लेबाज राहुल निर्मलकर रहे जिन्होंने मात्र 17 गेंदों में 57 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शोभा टीम के राहुल निर्मलकर को मैन ऑफ द सीरीज 1000 रुपये व ट्रॉफी से नवाजा गया। इस दौरान अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक रूपसिंह मरकाम, नारायण सिंह मरकाम,अर्जुन सिंह नायक,जागेश्वर यादव,कुशल मरकाम, आयोजन समिति के अध्यक्ष दुष्यंत मरकाम, उपाध्यक्ष भुजबल मरकाम,कोषाध्यक्ष उपेंद्र मरकाम,गौकरण नेंगी,वेद ध्रुव,सागर मरकाम,वार्षिक दीवान,जगदीश सेन,अनिल नेताम,अमितेश ध्रुव,दिलीप मरकाम,मोरत ध्रुवा,फलेश मरकाम,सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।