
रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
मुंगेली । गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक अप्रैल से सभी सरकारी स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित करने का निर्देश जारी किया है । स्कूलों का संचालन सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक होगा । स्कूलों में सुबह सत्र में चार घंटे पढ़ाई होगी । जिला • शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं । गर्मी और कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है । जारी आदेश के अनुसार एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक , हाई स्कूल , हायर सेकेण्डरी सोमवार से शनिवार सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होंगे । वहीं ऐसी शालाएं जहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित होती हैं वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक और हाई स्कूल , हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक संचालित होंगी । डीईओ ने कहा है कि सभी स्थानीय परीक्षाएं सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक ली जाएंगी ।