सोल, 1 अप्रैल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के दक्षिणपूर्व स्थित शहर सेचियोन में एयर फोर्स के दो प्रशिक्षण जेट विमानों के हवा में टकराकर नीचे गिरने से उसमें सवार तीन की मौत हो गयी है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। योनहप समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार दो केटी-1 प्रशिक्षण जेट की प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक दूसरे से टक्कर हो गई। जिस समय यह दुर्घटना हुई तब विमानों में चार लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल के पास के घरों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
अग्निशमन अधिकारियों ने कथित दो हेलीकॉप्टर, 14 वाहन और 35 कर्मी को घटना स्थल की ओर राहत अभियान के लिए रवाना किया।अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच करेंगे।