रायपुर, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन ने कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड में राम वन गमन पर्यटन विकास के अंतर्गत सीतामढ़ी हरचौका में विभिन्न विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ 84 लाख दो हजार रूपए स्वीकृत किए है। स्वीकृत कार्यों में सीतामढ़ी के पास घाट पर कियोस्ट निर्माण कार्य के लिए 66 लाख 21 हजार रूपए, सीतामढ़ी के पास बैठने की जगह और घाट के आस-पास पैदल मार्ग के साथ गजेबी निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 42 लाख सात हजार रूपए एवं घाट विकास कार्य हेतु एक करोड़ 75 लाख 74 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।
जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सीतामढ़ी हरचौका में पर्यटन विकास कार्यों को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अंबिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। योजना का कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
#CG #ChiefMinister #BhupeshBaghel #Foreignexchange #covid #followers #covid19 #raipur #culture #districtpresident #fashion #importance #love #india #media #memorandum #collector #pfizer #madonna' #coronavaccine #BJP #social #Socialmedia approved Four crores Health Health Coin Jagdalpur Raigarh Ram Van Gaman Tourism Development Sitamarhi Harchowka works