
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा/ सीतापुर क्षेत्र में चोरी की वारदात कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, दिन-ब-दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं , मामला सरगुजा जिला के थाना सीतापुर का है जहा क्षेत्र में हो रहे समर सिबल पंप चोरी, वाहन बैटरी चोरी इन स्कूलों में चोरी एवं स्कूलों के बोर पंप चोरी देखते हुए रात्रि गश्त टीम को सतर्क पूर्व क्षेत्र में घूम घूम कर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया था, तभी दिनांक 05.04.2022 को ग्राम कतकालो में तीन व्यक्ति के द्वारे एक ट्रैक्टर का बैटरी को चोरी करते हैं रात्रि गश्त टीम द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. अबुलेस खान पिता अमीन खान उम्र 29 वर्ष 2. इरफान खान पिता रियाज खान उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी रायकेरा टोकोपारा का होना बताएं और एक आरोपी रिजवान खान पिता शाहिद खान उम्र 24 वर्ष सा 0 रायकेरा टोकोपारा का मौके से फरार हो गया दोनों आरोपी को थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरडम कथन लिया गया, अपने कथन में मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट को उल्टे तरफ से लगाकर ग्राम कतकालो एवं ग्राम पेट से समर सिबल पंप चोरी करना स्वीकार कर पेश करने पर 01नग ट्रैक्टर बैटरी,02 नग समर सिबल पम्प एवं घटना में प्रयुक्त ए हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 DN 9792 जप्त कर अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 379,34 भवदीय, अप 0 क्रमांक 100/2022 धारा 457,380 भवदीय एवं अप 0 क्रमांक 101/2022 धारा 457,380 भवदीय के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा भेज दिया
गया
कार्यवाही में शामिल
थाना प्रभारी रुपेश नारा प्र0आर0 नंदकुमार प्रजापति आरक्षक पंकज देवागन संजीव चौबे एहसान फिरदौसी मनोहर राम जितेंद्र सभी सक्रिय रहे