
बीजेपी – कांग्रेस एक दूसरे का तैयार करेगी रिपोर्ट ….रिपोर्ट कार्ड से फतह होगा मिशन-2023….
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी औऱ कांग्रेस आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. अब रिपोर्ट कार्ड से मिशन 2023 फतह होगा. सरकार और विपक्ष का अपना-अपना चुनावी रिपोर्ट कार्ड होगी. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी. दोनों ही पार्टी एक दूसरे की नाकामियों और खामियों को दिखाएगी. लेकिन क्या इस रिपोर्ट कार्ड से नेताओं का नैया पार हो पाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए है. पूर्व मंत्री विभागवार मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड अलग-अलग समय जारी किया जाएगा. जिसके विपक्ष शिवराज सरकार की खामियों को दिखाएगी.
बीजेपी ने भी की पलटवार करने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी भी 15 महीने की कमलनाथ सरकार का रिपोर्ट कार्ड लाएगी. 10 साल के दिग्विजय सिंह शासनकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी. बीजेपी भी कांग्रेस शासनकाल में हुए नाकामियों और भ्रष्टाचार को गिनाएगी. यानी दोनों ही पार्टी एक दूसरे की खामियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगी.
wइधर कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रिपोर्ट कार्ड बनाए बहुत अच्छी बात है, लेकिन पहले पेज पर अपने भ्रष्टाचार की कहानी भी छापे. 15 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया. हमें रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की ज़रूरत नहीं है. प्रदेश की जनता ने खुद इनका कार्ड तैयार किया है. 15 महीने में इन्होंने कुछ नहीं किया.