
भोपाल। बॉलीवुड के महानायक और भोपाल के दामाद यानी अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद जया बच्चन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
जया बच्चन पर जमीन के सौदे मामले में एक शख्स ने वादा कर मुकरने का आरोप लगाया है. जिसके बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन को भोपाल कोर्ट ने नोटिस भेजा है. जया बच्चन को नोटिस जारी कर 30 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.जमीन के खरीददार ने बच्चन परिवार के नाम लीगल नोटिस जारी किया था. पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा ने अख़बार में छपवाकर सूचना नोटिस जारी किया था. होटेल में मुलाक़ात कर अनुज डागा और जया बच्चन ने डील के बारे में बातचीत की थी. जया बच्चन पर एक करोड़ में सौदा कर 2 करोड़ मांगने और ब्लैकमेल करने का आरोप है.
दरअसल अखबारों में जारी आम सूचना में हाईकोर्ट वकील इनोश जार्ज कारलो ने अपने पक्षकार और क्रेता के माध्यम से बताया है कि बच्चन के नाम पर सेवनिया गोंड तहसील के पटवारी हल्का नंबर 40 में 2.024 हेक्टेयर जमीन है. उनके पक्षकार (खरीददार) ने उस जमीन का सौदा जया बच्चन से किया था. 19 मार्च 2022 को जमीन के कुल सौदे में से 20 फीसदी राशि का चेक के जरिए भुगतान कर दिया है, बाकी पैसा तीन महीने में देना तय हुआ था, लेकिन जया बच्चन किसी के बहकावे में आकर ये करार रद्द करना चाहती हैं.‘बच्चन’ ने दिया दगा! शख्स ने 20% एडवांस लेने के बाद जमीन के सौदे से मुकरने का लगाया आरोप, कानूनी पचड़े में फंसा बच्चन परिवारसूचना में यह भी लिखा है
कि जो लोग इस जमीन को खरीदने के इच्छुक है, वो विक्रेता यानी बच्चन के साथ किसी तरह का सौदा ना करें. क्योंकि तीन महीने के भीतर जमीन के सौदे का पूरा पैसा देकर खरीददार जमीन खरीदने को तैयार है. इसके साथ ही शख्स ने चेतावनी दी है कि अगर जया बच्चन करार तोड़ती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.