
वाट्सअप चलाने वाले के लिए बड़ी खबर….जानिए वाट्सअप मे क्या हुआ बदलाव….
दिल्ली: वाट्सअप अब केवल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं. हालांकि, कई बार वाट्सअप यूजर्स शिकायत करते हैं कि इसमें टेलीग्राम या सिगनल जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं. वाट्सअप इसमें अब बदलाव कर रहा है. वाट्सअप पर दूसरे यूजर्स के साथ चैट करना बेसिक कोर फंक्शन है. अब एक नया अपडेट जल्द वाट्सअप में आ सकता है. इससे आपका चैट करने का अंदाज बदल जाएगा.
वाट्सअप का ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने कन्फर्म किया है कि वाट्सअप में पोल्स का ऑप्शन जल्द आ सकता है. हालांकि, ये ग्रुप चैट्स में उपलब्ध रहेगा. पोल फीचर पहले से दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर उपलब्ध है. इस फीचर पर फिलहाल कंपनी काम कर रही है. माना जा रहा है इसे कंपनी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के लिए जल्द जारी कर सकती है.
बीटा वर्जन में इसे टेस्ट करने के बाद यूजर्स के लिए जल्द इसे जारी किया जा सकता है. इससे यूजर्स पोल को ग्रुप में किसी खास टॉपिक के लिए क्रिएट कर सकते हैं. इसमें ग्रुप के दूसरे यूजर्स वोट कर सकते हैं. इस फीचर को लेकर पहले भी रिपोर्ट आ चुकी है. वाट्सअप इस फीचर से यूजर्स को ग्रुप में पोल क्रिएट और कैंसिल करने का ऑप्शन देगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वाट्सअप पोल में 12 पॉसिबल ऑप्शन तक को ऐड करना का ऑप्शन दिया जा सकता है. इसमें यूजर्स किसी ऑप्शन की पॉजिशन को भी चेंज कर सकते हैं।
ये साफ है कि ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इस वजह से आपको इस फीचर के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है.