
बिहार। सरकार का कहना है कि देश में रोजगार बढ़ा है। हालांकि हकीकत में बेरोजगारी दर में काफी वृद्धि हो रही है। भारत में बेरोजगारी 7.2 फीसदी के करीब पहुंच गई है। कई पढ़े-लिखे लोग नौकरी की तलाश में हैं। इसके अलावा जिनके पास जॉब है, उन्हें अपेक्षित वेतन नहीं मिलता है। इसी अनएम्प्लॉयमेंट से तंग आकर एक युवती ने चाय की दुकान शुरू की है। हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट है। आपने MBA चाय वाले टी स्टॉल के बारे में सुना होगा। प्रफुल्ल बिलोर नाम के एक युवक को नौकरी नहीं मिल रही थी। इसलिए उसने एक चाय की दुकान शुरू की। अब प्रफुल्ल की देश के बाहर भी फ्रेंचाइजी है। उसके उदाहरण से प्रेरित होकर इस युवती ने एक चाय की दुकान शुरू की है।लड़की का नाम प्रियंका गुप्ता है। वह अर्थशास्त्र में स्नातक है। इतनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी वह करीब 2 सालों तक बेरोजगार रही। कई जगहों पर इंटरव्यू दिया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। आखिर में उसने चाय की दुकान शुरू की।प्रियंका पटना के एक महिला कॉलेज के सामने चाय की दुकान चलाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक आदमी चाय की दुकान चला सकता है, तो महिला चाय की दुकान क्यों नहीं चला सकती। गुप्ता को अब अच्छा मुनाफा हो रहा है। वह अब एक कॉफी शॉप शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में प्रियंका गुप्ता ने बताया, मैंने नौकरी की तलाश की, लेकिन नहीं मिली। इसलिए चाय की दुकान शुरू करने का फैसला किया। मैं जल्द ही कॉफी और नाश्ते की दुकान शुरू करने की सोच रही हूं। प्रियंका ने आगे कहा कि अबतक मैं नौकरी पाने का सपना देख रही थीं। अब दूसरों को नौकरी दूंगी।
