कोरिय : जिले के मनेंद्रगढ़ वनांचल परीक्षेत्रों से कोल माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा नगर निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में भी खदान के समीप सेफ्टी जोन के पास अज्ञात लोगों द्वारा कोयला को इकट्ठा कर रखा गया था जिसे जप्त किया गया ।
बताते चलें वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत बीट कंपार्टमेंट नंबर आरएफ 706 एवं बीट झगड़ा खंड अंतर्गत कंपार्टमेंट नंबर पी 703 मैं अवैध रूप से निकाल रहे कोयला को जप्त कर बीट मनेंद्रगढ़ में पी ओ आर क्रमांक 6181 /13 , तथा झगड़ा खंड अंतर्गत पी ओ आर क्रमांक 11 487 /12 जारी किया गया !
बीट कक्ष क्रमांक RF 705 में हल्दीबाड़ी खदान के समीप सेफ्टी जोन के पास अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 20बोरी खुला कोयला इकट्ठा कर रखा गया था जिसे वन भ्रमण के दौरान सुरक्षा श्रमिकों के सहयोग से बोरी में भरकर शासकीय वाहन द्वारा लकड़ी डिपो मनेंद्रगढ़ लाया गया एवं पी ओ आर क्रमांक 11 487/14 जारी किया गया !
बता दें कि कोल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ।मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । जंगलों में नियमित पेट्रोलिंग कर अवैध कोयला उत्खनन परिवहन करने वाले पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।