विनोद गुप्ता सूरजपुर
जी हां सूरजपुर जिले का प्रतापपुर ब्लाक का ग्राम पंचायत कोरन्धा बस्तीमैं एक हिरण मृत अवस्था में मिला है
प्रतापपुर के रेंजर पीसी मिश्रा अपने वन विभाग के दल बदल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और हीरन को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंचा । हिरण कुत्ते के द्वारा नोच कर मार डाला गया फिलहाल वन विभाग का अमला सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।