
जांजगीर चाम्पा:आम आदमी पार्टी पामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद 2023 में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में 90 के 90 सीटों पर मज़बूती से चुनाव लड़कर छत्तीसगढ़ की जनता को तीसरा ईमानदार विकल्प देने वाली है 6 महीने के अंदर संगठन विस्तार और बूथ लेबल तक का कार्य पूरा हो जाएगा।
विधानसभा पामगढ़ कार्यकर्ता सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रदेश सहसंगठन मंत्री विंधेश राठौर जी , जांजगीर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा जी, जिला सचिव कृपा शंकर यादव जी और जिला संगठन मंत्री हेमंत कश्यप जी विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए थे AAP दिल्ली प्रदेश द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर दुर्गा चरण पटेल जी इस कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे
इस कार्यक्रम में 200 लोगो की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने ” बाबा साहेब तेरा सपना अधूरा आम आदमी करेगा पूरा ” नारे के साथ आम आदमी पार्टी पामगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन कर संगठन विस्तार पर चर्चा और प्रशिक्षण दिया गया।
विधानसभा महिला संगठन प्रभारी श्रीमति राजबाई साहू जी और नगर पंचायत राहौद प्रभारी श्यामबाई धनवार जी ने महिलाओं के संगठन के साथ में पामगढ़ विधानसभा में उपस्थित हुए