
सीधी- ज्ञात है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है!
जिला प्रशासन के अथक प्रयास एवं प्राचार्य-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकझर कला,विकासखंड सिहावल के कुशल मार्गदर्शन एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरूप वर्ष 2021- 22 का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा! जहां एक ओर कक्षा दसवीं का वार्षिक रिजल्ट 88.75% रहा तो वहीं पर दूसरी ओर कक्षा बारहवीं का वार्षिक रिजल्ट 93% रहा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकझर कला,विकासखंड सिहावल की दो छात्राओं क्रमशः कक्षा दसवीं में कुमारी निधि शुक्ला ने अपनी उत्कृष्ट शिक्षा कड़ी मेहनत और लगन से सर्वाधिक 93% अंक अर्जित कर शिक्षक वृंद और परिजनों को गौरवान्वित किया! वहीं कक्षा 12वीं में कुमारी काजल पांडेय ने भी कड़े परिश्रम एकाग्रता उत्कृष्ट शिक्षा के दृढ़ निश्चय के चलते 93.2% सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता वह शिक्षक शिक्षिकाओं का मान बढ़ाते हुए विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया! इस उपलब्धि के लिए निश्चित ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ धन्यवाद का पात्र है! शिक्षकों एवं प्राचार्य ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान अर्जित करने पर बधाई शुभकामनाएं दी है।