
जांजगीर चांपा : आंगन बाड़ी में बढी बिजली पानी की समस्या जांजगीर चांपा;जिला जांजगीर चाम्पा पामगढ़ ब्लाक के अंतर्गत कोडाभाट आंगनबाड़ी क्रमांक न २ मे हो रही है पानी की दिक्कत कार्यकर्ता हुए परेशान जाना पड़ता है पानी के लिए दूर या किसी के घर पानी मांगने के लिए हुऐ मजबूर बार बार आंगनबाड़ी मे लगा बोर खराब हो रहा है जिसेक शिकायत करने पर सरपंच के द्वारा एक बार मरम्मत कराई गई थी कुछ दिन बाद बोर फिर खराब हो गया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत सरपंच की गई सरपंच इस बार अंदेखा कर रहे है जिसे बच्चों को पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है न तो यहाँ बिजली की सुविधा दी गई है जिसे बच्चों को पानी के साथ साथ गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है शिकायत करने के बाद सरपंच अंदेखा कर रहे है अगर इस इस्थिती बच्चे बीमार हो जाते है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा