प्रार्थी ज्ञान प्रकाश सुरील आ0 पी0 सुरील निवासी ब्रांच मैनेजर स्टैट बैंक हल्दीबाडी चिरमिरी द्वारा थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि दिनांक 14.05.2022 को बैंक हल्दीबाडी की भूमि भूस्खलन एवं धसने से जमीन फायर एरिया मे होने के कारण बैंक हल्दीबाडी को बैंक कुरासिया मे वर्तमान मे सहसंचालित किया जा रहा है वर्तमान मे बैंक हल्दीबाडी बंद है एवं देख रेख हेतु कैटीन ब्वाय द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है दिनांक 14.05.2022 को 11.00 बजे दिन मे एटीएम के छत का एसी को बादल खोलकर बादल चोरी कर ले गया है जिसकी किमत 45000 रुपये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान संदेही बादल कुशवाहा काछी पिता मंगल कुशवाहा उम्र 19 साकिन 6 नम्बर हल्दीबाडी एवं दीपक आ0 कैलाश अग्रहरि उम्र 30 साल सा0 06 नम्बर हल्दीबाडी चिरमिरी हल्दीबाडी से हिकमत अमली से पुछताछ करने पर जुर्म कराना स्वीकार किये एक अन्य मामले में अप. क्र. 123/22 धारा 380, 454 के माल मुल्जिम के पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि नाबालिक बालक द्वारा मिक्सर ग्राईण्डर एवं टूल्लू पम्प बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा है जो सूचना पर पुलिस द्वारा संदेही बालक से पूछताछ करने पर सुने मकान के ताला तोड़कर चोरी करना बताया। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुये, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक, चिरमिरी जिला कोरिया के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान संदेही बालक द्वारा चोरी के अपराध में संलिप्त अन्य मुल्जिम उमेश उर्फ छोटू सोनमान पिता अमरनाथ सोनमान निवासी गोदरीपारा के साथ मिलकर सुने मकान में चोरी करना बताये तथा आरोपियों के पास से एल.जी. कम्पनी का फ्रीज, 04 नग चांदी का सीक्का,02 नग वासीन मशीन, ब्लोवर,कटोरी सिल्वर गोल्डन का, गैस सैलेण्डर, ए.सी. के आउट डोर यूनिट, टैबल फैन, नग गैस चुल्हा, सीलाई मशीन व अन्य घरेलू बर्तन जिनका मेमोरण्डम कथन के आधार पर से चोरी गये एसी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण के सभी आरोपियों कोे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक के.के.शुक्ला, सउनि शैलेन्द्र त्रिपाठी, सउनि बी0के0 राजवाडे, प्र0आर0 शारदादीन मिश्रा, आर0 अशोक मलिक, शाहिद परवेज, सैनिक रामजी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।
Post Views: 0