
,
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सीतापुर:-मौसम के बदले मिजाज ने शाम चार बजे मैनपाट में जमकर तबाही मचाई।इस दौरान ओलावृष्टि के साथ तेज आँधी पानी की चपेट में आकर नर्मदापुर का बीएसएनएल मोबाईल टॉवर दर्जनों विद्युत पोल समेत सड़क किनारे लगे पेड़ धराशायी हो गए।जिससे ग्राम कुनिया से कमलेश्वरपुर की ओर जाने वाली सड़क जाम हो गया वही मोबाईल टॉवर क्षतिग्रस्त होने से संचार सेवा भी ठप्प हो गया है।आँधी-पानी की चपेट में आकर विद्युत पोल धराशायी होने से 33 केवी एवं 12 केवी की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई है।जिससे मैनपाट अंधेरे में डूब गया है।घँटों तबाही मचाने के बाद जब आँधी पानी थमा तब लोगो ने सड़क से पेड़ हटाकर आवागमन बहाल किया।बेमौसम हुए इस आफत की बारिश से मैनपाट का जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।इस आँधी पानी से हुए जानमाल के नुकसान का जायजा लेने प्रशासन ने अपने मैदानी अमले को पूरी तरह एलर्ट कर दिया है।