
कोरबा – कटघोरा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिसिंग में कसावट अपराधों में कमी लाने प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन मे ग्राम रजकम्मा में समस्याएं सुनी लोगों को फ्राड से बचने कानूनों का पालन करने जागरूक किया चलित थाना का आयोजन भयमुक्त वातावरण निर्मित करना थाना प्रभारी सउनि सहेत्तर कुर्रे ने चलित थाना के आयोजन में उपस्थित सरपंच, पंच ग्रामिणो को यातायात के नियमो का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, टोना जादू, अंध विश्वास को नही मानने, जेवरात चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध एवं सायबर क्राइम संबंधित अपराध घटित होने एवं गांव में कोई संदेही व्यक्ति आता है तो पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा, संबंधित थाना एवं डायल 112 को सूचना देने की समझाईश दिये।