
रिपोटर: सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया -बीते दिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानन्द शासकीय अग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया का परीक्षा परिणाम संतुष्टि जनक रहा | कक्षा 10वीं की छात्रा गीतांजलि सिंगरौल ने 93.60% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही अविनाश यादव ने 86% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वहीं अवनी गुप्ता व नीलम साहू दोनों ने 80.30% अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान के भागी बनें |
गौरतलब है कि SAGES पथरिया के सारे छात्रगण प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं | शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर प्राचार्य, कक्षा शिक्षक तथा विषय शिक्षक एवं स्कूल समिति के ओर से सभी विद्यार्थियों एवं पालकों को हार्दिक बधाई एवं छात्रों को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई | विद्यालय के प्राचार्य सुरजीत टंडन ने कहा कि हम आशा करते हैं कि 10वी 12वी में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी आगे भी सतत परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर सफलता के नीत नए प्रतिमान गढ़कर हमें गौरव का क्षण प्रदान करेंगे।