उरी, मसान, रमन राघव जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके विक्की कौशल का आज जन्मदिन है। इस दिन को विक्की कौशल अपनी बीवी कटरीना कैफ के साथ सेलिब्रेट और एन्जॉय कर रहे हैं।
बात करें उनके सक्सेस जर्नी की तो उन्होंने सीरियस से लेकर बायोग्राफी और नेशनलिज़्म जैसी फिल्मों में काम किया है। इस खुसी के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड की उनकी कुछ ऐसी काम चर्चित फिल्मो के बारे में जिनमें वो हिस्सा रह चुकें हैं।
फिल्म ‘जुबान’ एक ऐसे लड़के की कहानी है जो खुद की तलाश में है। वह अपने आदर्श और अपनी सोच की तरह बनना चाहता है, लेकिन उसकी अपनी पहचान उसे उसके आदर्श से अलग रास्ते पर ले जाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री और जनता के बीच फिल्म ‘जुबान’ की ज्यादा चर्चा तो नहीं हुई, लेकिन कहानी काफी दिलचस्प है।
लव पर स्क्वायर फुट को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया था। यह एक युवा प्रेमी जोड़े की कहानी है जो मुंबई में अपना घर बनाने का सपना देखता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि महानगरीय जीवन की चुनौतियों में उनका रिश्ता कैसे आगे बढ़ता है। लव पर स्क्वायर फुट में विक्की के अलावा अंगिरा धर, अलंकृता शाही, रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक ने भी अहम भूमिका निभाई है।
रियल लाइफ बेस्ड रमन राघव 2.0 Raman Raghav 2.0 का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। यह एक साइको थ्रिलर ड्रामा थी। इस फिल्म में साइको किलर रमन और पुलिस अफसर राघव की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सनकी हत्यारे की भूमिका में हैं जबकि विक्की कौशल एसीपी राघव की भूमिका में हैं।इस फिल्म में नवाज के साथ विक्की कौशल का काम है। इस शानदार जोड़ी ने फिल्म को और लुभावना बना दिया है
।