
भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति किया गया चार्ज
आगामी चुनाव 2023 के लिए बनाई गई रणनीति
ओड़गी – कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर भाजपा मंडल ओड़गी के महामंत्री केशव प्रसाद सिंह की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्य विस्तारक कार्यक्रम में शक्ति केंद्र चपदा के पोलिंग बूथ भवंरखोह व आनंदपुर में स्थानीय समिति की बैठक लेकर बूथ को संगठन की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया गया तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुड़ने को कहा गया। बूथ का ग्रेडेशन स्थानीय समिति का सत्यापन कर सामाजिकता को ध्यान में रखते हुए पन्ना प्रभारी व पेज समिति का गठन किया गया तथा कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाया गया ।

वहीं पोलिंग बूथ अध्यक्ष, साइबर विस्तारको से विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इस मौके पर भवंरखोह पोलिंग बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, आनंदपुर पोलिंग बूथ अध्यक्ष पारस साहू, भाजयुमो मंत्री सुशंता यादव, भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य अशोक यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य जितेंद्र यादव, भूखनलाल , जगदीश पंडो, प्रदीप यादव, रामगुलाब यादव, शिवशंकर, आलोक , पवन , बहस लाल पंडो, धर्मजीत यादव, अशोक यादव, रामौतार,रामलखन, गरीबलाल,अमरसाय , बृजलाल, रामलाल, प्यारेलाल व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।