तिल्दा नेवरा :- छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अन्तर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा ब्लाक, जो कि जिला बनाने के लायक हैं। और समय समय पर यहा के लोग मांग भी करते रहे हैं। जिसपर सरकार ध्यान नहीं दे रहा है। आपको बता दें कि तिल्दा नेवरा ब्लांक को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। तब से यहां आस पास के गांवो मे व मैदानी इलाकों में, कृषि युक्त भूमि आदि मे जहां तहां तादात पर छोटे बडे उद्योग लगने चालू होगया है। इस कारण तिल्दा नेवरा के हरेक चौक पर ट्राफिक जाम होजाती है। वर्त्तमान समय में लोग तिल्दा नेवरा मे आने से कतराते है। क्योंकि यहा हर रोज छोटी बडी दुर्घटना आम बात हो गई है।
गौरतलब हो कि तिल्दा नेवरा मे जल्द ही बाई पास रोड का निर्माण किया जाना चाहिए। वही प्रत्येक मुख्य चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाने चाहिए ,साथ ही ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि इन व्यवस्थाओं का तिल्दा नेवरा के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोग के द्वारा निरंतर मांग किया जा रहा है। जिस पर नगरीय प्रशासन विभाग व ट्रैफिक विभाग को ध्यान देते हुए। जल्द ही पुरा किया जाना चाहिए। स्थानीय पुलिस ट्रैफिक जाम को खोलने का काम करती है। पर हर समय नही क्योंकि उनका बाकी काम जो उनका है व रूक जाता है। जिन्मे प्रकरणो को निपटाने व सुलझाने मे विलंब हो जाता है।