सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में एक ऐसा दृश्य नजर आ रहा है जिसे देखने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक साधु को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने साधु के साथ काफी बदसलूकी की और उसके बाल तक काट दिए.
खंडवा का है ये वीडियो
यह वीडियो मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी अंचल खालवा के ग्राम पटाजन का है. जिसमें साधु के साथ मारपीट के बाद साधु के बाल काटने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हाट बाजार में घूम रहे साधु को युवक प्रवीण गौर ने पकड़ा, फिर उसके साथ बदतमीजी व गाली-गलौज की.
साधु को नाई की दुकान पर ले गए
उसके बाद वह साधु को पकड़कर नाई की दुकान पर लेकर पहुंचा. जहां कैंची उठाकर युवक ने साधु की जटा काट दी. साधु के साथ हुई घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद हिंदू समाज में आक्रोश का माहौल है. घटना के बाद पीड़ित साधु लापता हो गया है. मामला गरमाने के बाद खालवा थाने की रोशनी पुलिस चौकी की पुलिस साधु की तलाश में जुटी हुई है.
अब तक नहीं हुई शिकायत दर्ज
इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नही हुई. फिर भी पुलिस वायरल वीडियो को आधार बनाकर जांच में जुटी हुई है. खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि हिंदू संगठनों ने साधु के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. हालांकि फिलहाल इसका कोई आधार नहीं है. हम जांच में जुटे हुए हैं. साधु के बाल क्यों काटे उसके बारे में कुछ स्पष्ट बात सामने नही आई.