रिपोर्टर जानी खान सूरजपुर
सूरजपुर:-नगर पालिका परिषद सूरजपुर अंतर्गत सुभाष चौक में शॉपिंग कंपलेक्स एवं हाईटेक बस स्टैंड में लघु व सीमांत व्यवसायियों के लिए व्यवसायिक परिसर के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा सप्ताहिक बाजार परिसर में परंपरागत व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण 30 मई सोमवार को क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विंध्येश्वर शरण सिंहदेव (विंकी बाबा) समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष के.के अग्रवाल ने बताया कि सुभाष चौक में 315 लाख की लागत से भव्य शॉपिंग कांप्लेक्स और हाईटेक बस स्टैंड परिसर में गरीब व्यवसायियों के लिए 118 लाख की लागत से व्यवसायिक परिसर का निर्माण निकाय निधि से किया जा रहा है, वहीं राज्य परिवर्तित योजना के तहत साप्ताहिक बाजार परिसर में 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पौनी पसारी व्यवसायिक परिसर के प्रथम फेज का लोकार्पण किया जाएगा उन्होंने बताया कि विधायक खेलसाय सिंह व अन्य अतिथियों के हाथों मिल रही 433.17 लाख रुपए के कार्यों की सौगात सूरजपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा शहर में व्यवसायिक अवसर बढ़ेंगे और निकाय आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा ।