
रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया विकासखंड पथरिया के ग्राम पंचायत हथनीकला में मानसून आने से पूर्व मनरेगा के कार्यों में आयी तेजी जिसके कारण वहां के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर सृजित हो रहा है। बता दे की सन् 2005 में( मनरेगा) महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन के रूप में स्थापना किया था।

जिसका उद्देश्य गाँवो में हो रही पलायन रोकना और स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराना है, ज्ञात हो की वर्तमान में मनरेगा कर्मचारी अपने 10 सूत्रीय मांगो को के लिए हड़ताल में है, जिसके चलते मनरेगा के कार्यो में आशिंक रूप से प्रभावित हो रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर गौरव सिंह और जिला पंचायत सीईओ डीएस राजपुत ने मनरेगा में कार्यो को ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिओ को सौंप दिया है। जिससे मनरेगा के कार्यो में तेजी आयी है।
