रायपुर: स्कूल शिक्षा सचिव डा. एस. भारतीदासन ने नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं कि स्कूली शिक्षा सत्र शुरू होते ही अफसर एक महीने तक लगातार 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे,
नए शैक्षणिक सत्र में विभाग में संचालित विभिन्न् योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 16 जून से 15 जुलाई 2022 तक शैक्षणिक संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण और मानिटरिंग करने के साथ ही निर्धारित समय-सीमा के भीतर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।