बसपा । बहुजन समाज पार्टी में पिछले कई वर्षों से लगातार पार्टी का काम कर रहे व प्रदेश में तेजी से लोगों के बीच अपनी कार्यशैली से अलग पहचान बना रहे युवा एवं अंबेडकरवादी विचारधारा के नेता वरुण अम्बेडकर ने पार्टी पर बिना कोई आरोप लगाते हुए सीधे बसपा से अपना नाता ही तोड लिया है ! बता दें कि वरुण अम्बेडकर बसपा में प्रदेश प्रभारी जैसे बड़े पदों पर भी रह चुके हैं एवं 2020 में मध्यप्रदेश के विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी ने इन्हें अपना स्टार प्रचारक भी बनाया था ! मगर कुछ समय पूर्व से ही पार्टी की वर्तमान स्थिति को देखकर वरुण अम्बेडकर और उत्तर प्रदेश के कुछ प्रभारियों से आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ रणनीतियों में आपस में सहमति नही पा रही थी । इन्ही कारणों से अम्बेडकर नाराज भी चल रहे थे । अब देखना यह है कि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव से ठीक पहले अम्बेडकर जैसे नेता के पार्टी छोड़ने से बसपा पर इसका क्या असर होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।
