भोपाल। नगर निकाय चुनाव में टिकट कटने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने अनोखा विरोध जताया है. टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता का मुंडन कराया है. इसके बाद उन्होंने पार्टी के तीन बड़े नेताओं को अपने बाल भेजे है. नाराज कांग्रेसी नेता का नाम मोहम्मद हफीज है. मुंडन कराने के बाद नेता ने अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा.मोहम्मद हफीज पिछले 15 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं.
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस नेता मोहम्मद हफीज ने वार्ड-78 से पार्षद के लिए टिकट मांगा था. हालांकि पार्टी ने मोहम्मद हफीज को टिकट न देकर इस बार उसी व्यक्ति को टिकट दिया, जिसने पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इससे कांग्रेस नेता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.इसके बाद कांग्रेस नेता मोहम्मद हफीज ने अपना मुंडन करवाया. उन्होंने पार्टी के तीन बड़े नेताओं को अपने बाल भेजे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं 15 साल से पार्टी से जुड़ा हूं. इसके बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट के लायक नहीं समझा. इस बार पार्टी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आए व्यक्ति को टिकट दिया है. दल बदलू नेता अब पार्टी की प्राथमिकता में शामिल हो गए हैं. इसलिए मैंने अपने बाल मुंडवा लिए और अपने बाल तीन बड़े नेताओं के पास भेज दिए.