भिलाई। मरोदा स्टेशन इलाके में एक महिला की हत्या हुई है.हाइट में बोरी में बंद महिला की लाश मिली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है.पुलिस ने बताया है कि शरीर पर चोट के काफी निशान हैं, इसलिए यह आशंका जताई गई है की उसकी हत्या किसी सुलभ शौचालय में की गई है, जिसके बाद नाले में फेंक दिये हैं.वहीं पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर में उन्हें यह सूचना मिली की स्टेशन के पास से उन्हें नाले में एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला है.
वहीं पुलिस ने मोहल्ले के लोगों को महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया. वहीं पुलिस अब भी आगे की जांच कर रही है.(Woman found Dead in station) वहीं किसीने महिला की पहचान भावना साहू के रूप में की गई है. वह बलोद जिला निवासी है. बताया गया है की वह पिछले तीन से चार दिनों से लापता है.मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह कभी-कभार कई दिनों तक टहलने जाती है.
इस कारण किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के पास भेज दिया है. मौत का सही कारण पीएम के बाद पता चलेगा.