
लोकेशन मऊरानीपुर झांसी
रिपोर्टर – बिनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
बुंदेलखंड क्षेत्र की झांसी जिले की तहसील मऊरानीपुर को सोने की चिड़िया मिनी अयोध्या के नाम से जाना जाता है अनेकों बार क्षेत्र में खजाना निकला है इसी तरह मऊरानीपुर से जाने वाली रास्ते पर लुहर गाव पुल के पास निकले पुरातत्व जमाने के बेशकीमती सिक्के भारी संख्या में निकले जिनको देख कर कुछ ग्रामीणों ने व कुछ पुलिसकर्मियों ने अपना अपना हाथ बनाया जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो बचा हुआ कुछ सिक्के अपने कब्जे में लेकर जिनकी गिनती की गई जिनमें दर्जनों सिक्कों को मौके पर पाया गया जिसको उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में गिनती की गई उप जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों से बात करके खुदाई को दोबारा से ग्रामीणों के सामने खुदाई शुरू करा दी इसमें कुछ और सिक्के निकलना शुरू हो गए मौके पर भारी पुलिस मौजूद
बाइट- मौजूद ग्रामीण की
बाइट- उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा