UPSC IFS Final Result 2021 Declared: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटरव्यू में कुल 108 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. जिसमें, सामान्य वर्ग के 30, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 14, अन्य पिछड़ा वर्ग के 40, अनुसूचित जाति वर्ग के 16 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8 उम्मीदवार शामिल हैं.
टॉप 10 उम्मीदवार
- श्रुति
- वरदराज गांवकर
- ए प्रभंजन रेड्डी
- जीवन देवाशीष बेनीवाल
- हर्षित मेहर
- आयुष कृष्ण
- जोजिन अब्राहम जॉर्ज
- तहसीनबानु दावादी
- विनोद जाखड़
- गुरलीन कौर
रायपुर के हर्षित मेहर ने देशभर में पांचवां रैंक हासिल किया है. इससे पहले जारी सिविल सर्विसेस परीक्षा के परिणाम में भी हर्षित को स्थान मिला था. हर्षित रायपुर के देवेंद्र नगर के रहने वाले हैं. उनके पिता डीके मेहर राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं. हर्षित इंजीनियरिंग स्नातक हैं. उन्होंने 2017 में बीआईटी दुर्ग से मैकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग स्नातक किया है. उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी दिल्ली न जाकर घर पर ही रह कर की है. आईएफएस के लिए उनका यह दूसरा प्रयास था, जिसमें उन्हें देशभर में पांचवां स्थान मिला है.
जिन उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जून 2022 में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. भारतीय वन सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 110 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऐसे करें चेक
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Final Result: Indian Forest Service (Main) Examination 2021’ के लिंक पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां रिजल्ट पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें. अब उम्मीदवार इस पीडीएफ मे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.