रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय भवनों/कार्यालयों तथा कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी महतारी के चित्र लगाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है। कहा गया है की छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को भी अनिवार्य रूप से राज्य के सभी शासकीय भवनों, कार्यालयों एवं कार्यक्रमों में लगाये जाने के संबंध में सर्व संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
छत्तीसगढ़ राज्य का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है और हमारे किसानों की खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। तत्संबंध में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को राज्य के सभी शासकीय भवनों, कार्यालयों एवं कार्यक्रमों में लगाये जाने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके। विभागीय समसंख्यक पत्र दिनांक 13 अगस्त 2019 में शासकीय कार्यालयों / भवनों में तस्वीर लगाने का उल्लेख किया गया है।
छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को भी अनिवार्य रूप से राज्य के सभी शासकीय भवनों, कार्यालयों एवं कार्यक्रमों में लगाये जाने के संबंध में सर्व संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें। छत्तीसगढ़ महतारी का अनुमोदित फोटोग्राफ्स की छायाप्रति संलग्न है तथा जनसंपर्क संचालनालय छत्तीसगढ़ की वेबसाईट एवं सामान्य प्रशासन विभाग छ.ग. शासन की वेबसाईट के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।
