कोरबा /राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली नालसा के दिशा निर्देश पर कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के अवसर पर डी एल कटकवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन रमाकांत दुबे कानूनी सलाहकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग सहयोग से जिले के बाल संप्रेक्षण गृह में अभिरक्षाधीन बंदियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण का महाभियान चलाया गया जिसमें 12 साल से ऊपर के सभी उम्र के प्रथम द्वितीय बुस्टर डोज टीके लगाए गए आयोजित कोविड वैक्सीनेशन महाभियान में एक दिन में बाल संप्रेक्षण गृह में सभी अभिरक्षाधीन बंन्दियों सहित कोरबा जिले में 26 हजार 278 लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए। टीकाकरण महाअभियान के दौरान दयादास महन्त बाल संरक्षण अधिकारी कानूनी सलाहकार रमाकांत दुबे राकेस वर्मा पैरामेडिकल स्टाफ सरिता बैरागी बाल संप्रेक्षण गृह माता देव भारद्वाज सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के लिए मौजूद रही। महाअभियान में टीकाकरण को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाने और कोरोना से बचने के लिए जरूरी उपायो को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए 12 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर- किशोरियों , युवाओं,को जरूरत अनुसार कोविड के सभी डोज लगाए गए। वैक्सीनेटरों ने टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाते हुए जिला स्तर पर आयोजित शिविर मे अभिरक्षाधीन बंदियों को पैरालीगल वॉलिंटियर द्वारा विभिन्न स्वास्थ्यगत जागरूकताओ से जागरूक कर स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर ‘‘आवश्यक है इम्यूनिटी‘‘ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।