कोरबा- छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन नौनिहालों वर्तमान भविष्य के "भविष्य" की शाला सुरक्षा अंतर्गत कोरबा जिले के समस्त प्राथमिक माध्यमिक शासकीय विद्यालयों में तड़ित चालक लगाए जाने की आवश्यकता जताते हुए मांग पत्र जिला अपर कलेक्टर कोरबा बृजेंद्र पाटले को निवेदन करते हुए सामूहिक रूप से सौंपी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के नीति निर्देशन में बैनर तले जिलाध्यक्ष सर्वेश सोनी के नेतृत्व में जिलाधीश कोरबा के नाम लिखित निवेदन मांग पत्र जिले के समस्त प्राथमिक माध्यमिक शासकीय स्कूलों में तड़ित चालक लगाए जाने हेतु मांग अपर कलेक्टर को सौंपी। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रधान पाठक बिझरा सर्वेश सोनी ने बताया कि कोरबा जिला में वनाच्छादित प्राकृतिक खनिज संपदाओ की परिपूर्णता के साथ-ही-साथ औद्योगिक संपन्नता से संपन्न क्षेत्र भी है जहां औद्योगिक संपदा से विकास से जिले में कल-कारखानों की अधिकता होने के कारण आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादातर होती रहती है विगत वर्ष कुछ अप्रिय घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए युवा भारत के आगामी भविष्य युवाओं की रक्षा सुरक्षा के लिए जिले के समस्त शासकीय शालाओं में तड़ित चालक लगाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया है शाला में तड़ित चालक लगाए जाने से शाला भवन के साथ-साथ पढ़ने वाले बच्चे एवं शिक्षक एवं आसपास के क्षेत्र सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर फेडरेशन के संरक्षक आर के पाण्डेय, सचिव राजेश राय,संभागीय महामंत्री के साथ सहायक शिक्षक संघ के पदाधिकारी नोहर चंद्रा ,अशोक राठिया ,अजय कुमार कश्यप सहित संगठन के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।सर्वेश सोनी ने फेडरेशन साथियो के साथ इसकी प्रतिलिपी जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज को सौंपते हुये इस हेतु आवश्यक पहल की मांग की है फेडरेशन ने सुझाव भी दिया है कि कोरबा जिला औद्योगिक बाहुल्य क्षेत्र है जिनके सहयोग से यह कार्य जल्द कराया जा सकता है