दुर्ग। इस वक्त की एक बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आ रही है. दुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों मौत से सनसनी फैल गई है. दो बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुदकुशी कर ली है. इस हत्याकांड की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला दुर्ग जिले के उमरपोटी की है. गुरुवार शाम को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. उमरपोटी गांव के भोजराम साहू ने सबसे पहले अपनी पत्नी ललिता साहू की हत्या की, फिर अपने दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी की हत्या भोजराम ने मोबाइल के तार से गला घोंटकर की थी. दोनों बच्चों को तकिये में दबा कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भोजराम की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है. जबकि बच्चे और मां का शव बेड पर मिला है.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि भोजराम ने उसके 4 साल के बेटे प्रवीण कुमार और 2 साल के दीकेश की हत्या की है. इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अब तक इस मामले में पारिवारिक कलह का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है.