
लेह: Order to Shut Schools for 15 days कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ने लगा है। प्रभावित शहरों में दिल्ली मुबई सहित कई बड़े शहरों का नाम शामिल है। वहीं, लद्दाख में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
Order to Shut Schools for 15 days लेह के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे ने शुक्रवार को इस सबंध में आदेश जारी कर सरकारी व निजी स्कूलों को 4 स्कूलों से विद्यार्थियों को छ़ट्टियां देने की हिदायत दी। यह कार्रवाई इस संबंध में लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल की बैठक में हुए फैसले के बाद की गई। तय किया कि जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर लिया जाए।
इस समय लद्दाख के लेह जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को लेह जिले में संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए। लद्दाख में इस समय कोरोना संक्रमण के सभी 79 मामले लेह जिले में हैं। वहीं कारगिल जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नही है। ऐसे में लेह जिले में पर्यटन के सीजन में कोराेना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।