.
नूरपुरबेदी। नूरपुर बेदी इलाके के गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा की मां सुरिंदर कौर ने बठिंडा जेल अधिकारियों पर उनके बेटे के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 27 जून को उनके बेटे दिलप्रीत द्वारा जेल अंदर आम सहूलियतें न मिलने कारण वह उसके साथी जेल में भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की सभी जेलों में कैदी और बंदियों को टेलीविजन की सुविधा दी जाती है परंतु वह सहूलियत भी उनके बच्चे को नहीं दी जा रही। आम मिल रही सुविधाओं से उनके बच्चों को वंचित रख कर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस भूख हड़ताल के दौरान उनके बेटे को कोई नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी बठिंडा जेल अधिकारियों की होगी।