तिरूवनंतपुरम। Crime केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के कल्लम्बलम में आज सुबह एक मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पांचों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि सूचना पर पुलिस के टीम मौके पर पहुंची तो देखा की घर के मालिक मणिकुट्टन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। वहीं चार शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने आशंका जताई है कि जहरीला प्रदार्थ का सेवन किया होगा। उन्होंने बताया कि मरने वालों में पुरुष, उसकी पत्नी और दो किशोरों के अलावा घर की एक अन्य महिला रिश्तेदार भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में लिया है।