मुंबई। राजपाल यादव की गिनती बॉलीवुड इंड्रस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में होती है। 90 के दशक के अंत में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद यादव ने ढोल, मालामाल विकली, जुड़वा और जंगल जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वे अर्ध जैसी फिल्म में नजर आए जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।हाल के दिनों में राजपाल पर धोखाधड़ी के आरोप लगे है, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
अभिनेता पर लगे 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में अब इंदौर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है। उन्हें 15 दिन के अंदर पुलिस के सामने पेश होना होगा।बिल्डर सुरिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि राजपाल यादव ने उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में स्पोर्ट करने और आगे बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपये लिए थे। लेकिन अभी तक राजपाल यादव ने उनके बेटे को कोई काम नहीं दिलवाया और न ही मदद की। जब उनसे पैसे वापस लेने की बात की गई तो वह गायब हो गए।