कोरबा। जिले के कोयलांचल कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्शनगर स्थित डीएमक्यू क्वार्टर के घर के बाथरूम में मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि एसईसीएल कुसमुंडा में पदस्थ कर्मचारी आरके दास की पत्नी और बेटी की खून से सनी हुई लाश मिली है। मामले की सूचना पर मौके पर कुसमुंडा पुलिस, डॉग स्क्वायड ओर फॉरेसिंक टीम पहुंच गई और मामले को जांच में लिया है।