झारखंड के गुमला विकास भवन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक में अचानक आग लग गयी. जिससे अफरातफरी मच गयी. पंखे में आग लग गयी. घटना के बाद बैठक में भगदड़ की स्थिति बन गयी. बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, राजसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल थे. आनन-फानन में कई अधिकारी बैठक छोड़कर कमरे से बाहर निकल गये. 12:30 बजे बैठक हॉल का पंखा जलने लगा.
जिस कमरे में बैठक चल रही थी उस कमरे की तत्काल ही खिड़की और दरवाजे खोल दिये गए. सुरक्षाकर्मी व कुछ अधिकारियों ने पंखा को उतारा और उस पर पानी डाला. डीएसओ चाय पी रहे थे. उन्होंने आग बुझाने के लिए अपनी चाय डाल दी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. कई अधिकारी मीटिंग रूम से बाहर भी आ गए. कर्मियों ने तब तक मेन स्विच को भी ऑफ कर दिया. तब तक गार्ड ने उस पंखे को भी उतार लिए जिसमे आग लगी थी. कमरे से बाहर लाकर पंखे को बुझाया गया.