
वॉशिंगटन : एलोन मस्क ने ट्विटर की डील कैंसिल करने का ऐलान कर दिया हैं। उनके इस फैसले से ट्विटर के शेयर 6 प्रतिशत तक गिए गए हैं। मस्क ने 25 अप्रैल को 54.20 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को खरीदने का offers दिया था। बाद में जाकर ये डील 44 बिलियन डॉलर्स में सेट हुआ। मस्क के मुताबिक ट्विटर ने उनके agreements के कई कई प्रोविजन्स तोड़े हैं, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया हैं।
कोर्ट जाएगा ट्विटरवहीं मस्क के इस फैसले से ट्विटर के मालिक काफी नाराज हैं। वे एलोन पर मुकादमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि मस्क से डील फाइनल होने के बाद ट्विटर के कई शेयरधारक नाखुश थे। कई शेयरधारक ट्विटर के मालिक के रुप में मस्क को नहीं देखना चाहते थे। एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा है, ‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट यानी रद्द कर रहे हैं। ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है। ट्विटर ने एलॉन मस्क के सामने ग़लत और मिसलीडिंग रिप्रेजेंटेशन किया है और मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा किया’।
Twitter ने कहा, डील पूरी हो कर रहेगी
इसके बाद अब Twitter की तरफ़ से कहा गया है कि कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। Twitter के चेरयरमैन Bret Taylor ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, ‘Twitter का बोर्ड एलॉन मस्क के साथ किए गए टर्म्स और क़ीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज़ करने लिए कमिटेड हैं। हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’।
क्या है डील रद्द होने की वजह ?
एक फाइलिंग में एलॉन मस्क के लॉयर ने कहा था कि Twitter से कई बार फेक और बॉट अकाउंट्स के बारे में जानकरी माँगी गई थी, लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया या इससे इनकार कर दिया। एलॉन मस्क के लॉयर ने ये भी कहा था, कि ये जानकारी बिज़नेस परफ़ॉर्मेंस के लिए ज़रूरी है। बीते महीने ही मस्क ने धमकी दी थी कि अगर यह साबित नहीं होता कि ट्विटर के कुल यूजर्स में से 5% से कम स्पैम अकाउंट हैं, तो वह डील वापस ले लेंगे।