Government Work
बेमेतरा जिले के दो अलग-अलग गांव में किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी पैसे लेकर करते हैं काम…..।बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पटवारी के द्वारा किसानों से पैसे लेनदेन का मामला सामने आया है।
Government Workगौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश में जा जाकर जन चौपाल लगाकर ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किए हैं।जिसके चलते पूरे प्रदेश में एक प्रकार से ऐसे मामला शांत था।
लेकिन अब फिर से वही सुगबुगाहट बेमेतरा जिले में देखने को मिल रहा है।मोटी रकम लेने के बाद भी नहीं कर रहा है पटवारी किसान के काम।
Government Workआपको बता दें कि बेमेतरा जिला नवागढ़ विधानसभा के दो अलग-अलग गांव से पटवारी के पैसे लेनदेन के मामले सामने आए हैं।

ग्राम तेंदुआ एवं नवलपुर के पटवारी दिनेश नामदेव के द्वारा किसानों से मोटी रकम लेने की शिकायत कलेक्ट्रेट एवम सासंद प्रति निधि से किया गया है।वहीं दूसरी ओर ग्राम तेंदुआ के पटवारी राजन साहू दस्तखत करने के नाम पर किसानों से लेते हैं पैसा।
किसानों के द्वारा बताया जा रहा है कि नाबालिक को बालिक कर दस्तावेज में चढ़ाने के नाम से 5 हजार एवं एक किसान से 26हजार रु. की मोटी रकम लिया गया है।वही 6 माह से किसान घूम रहे लेकिन आज तक नहीं हुआ है उसका काम।इस बात की शिकायत को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए गुहार लगाई ऐसे भ्रष्ट पटवारियों के ऊपर कोई उचित कार्यवाही करने बाबतआवेदन दिया साथ ही मीडिया से रूबरू होकर पटवारी की काली करतूत के बारे में मीडिया से चर्चा की किसानों ने।
पटवारी के लेनदेन के मामले को लेकर जब मीडिया कलेक्टर से बात की तो कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है देखना यह होगाGovernment Workआखिर ऐसे पटवारियों पर कब तक कार्यवाही हो पाती है या यूं ही अधिकारियों के संरक्षण में फलते फूलते रहेंगे पटवारी।