ग्वालियर। शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र में स्थित गैस गोदाम के पास रहने वाले एक युवक ने पास में रहने वाली महिला कि पति से अनबन होने के बाद उसे शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला। इसी बीच पुलिस ने दिल्ली से महिला को बरामद कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
जानकारी के अनुसार जनक गंज थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास रहने वाली 24 साल की महिला कि अपने पति से अनबन हो रही थी। इसी बीच घर के सामने रहने बाला दीपक गोस्वामी 26 जून को उसके घर आया और कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है महिला उसकी बातों में आ गई और युवक उसे दिल्ली ले गया वहां महिला के साथ दुष्कर्म किया महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए महिला पर दबाव डाला। इसी बीच महिला की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई पुलिस महिला की तलाश करते हुए दिल्ली पहुंची और उसे दिल्ली से बरामद कर लिया ।लेकिन आरोपी भाग निकला पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।