रायपुर। HNLU Convocation 2022 कहते हैं न, कर दिखाओं कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा। इस कहावत को एक बेटी ने पूरा कर दिखाया। उन्होंने हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल हासिल किया। यवनिका 2021 बैच की टॉपर हैं और इन्होंने प्रोफेशनल एथिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है। आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात हर साल सभी यूनिवर्सिटी मिलाकर हजारो छात्रों को गोल्ड मेडल मिलता हैं लेकिन इनकी कहानी दुनिया के सामने एक नई मिशाल पेश कर रही हैं।
प्रोफेशनल एथिक्स में गोल्ड हासिल करने वाली यवनिका दृष्टीहीन हैं। जी हां ! दृष्टीहीन होने के बावजूद कुछ कर दिखाने की इनकी सासह और लगन की जमकर तारीफ हो रही हैं। HNLU Convocation 2022दुनिया को देख न पाने वाली यवनिका ने दुनिया को सिखाया कि आप अगर सच्चे निष्ठा से अपने सपने के प्रति समर्पित रहेंगे तो लक्ष्य खुद आपके करीब आता जाएगा। यवनिका का सपना हैं कि वह एक जज बने। यवनिका पांच साल पहले ही रायपुर पहुंचीं और हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) में एडमिशन लिया। वे HNLU यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई करने वाली पहली दृष्टीहीन स्टूडेंट थीं।
पहले इस यूनिवर्सिटी में दृष्टिहीन छात्रों के लिए सुविधाएँ नहीं थी। लेकिन यवनिका की साहस और पढ़ाई के प्रति समर्पण भाव देख कुलपति से सहयोग मिला। और उनके लिए नोट्स उपलब्ध कराया गया। यहाँ से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। प्रदेश के CM भूपेश बघेल ने यवनिका की जमकर तारीफ की। HNLU Convocation 2022