मुंबई पुलिस ने सलमान खान को हथियार रखने का लाइसेंस दिया। दरअसल, कुछ समय पहले कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता को ‘मूसेवाला जैसा हाल’ करने देने की धमकी दी थी। जिसके बाद सलमान खान ने 22 जुलाई को मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलकर आत्मसुरक्षा का हवाला देते हुए हथियार रखने का लाइसेंस मांगा था। इसके अलावा, अभिनेता ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव भी किए हैं।